किंग्स इलेवन पंजाब ने अंकित राजपूत की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर सीमित कर दिया। लेकिन इस आसान से लक्ष्य को पंजाब, हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर हो गई और पंजाब को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भले ही पंजाब को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में अंकित राजपूत ने कमाल की गेंदबाजी की। अंकित ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अंकित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
अंकित ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
अंकित राजपूत आईपीएल ऑक्शन में पंजाब की टीम की ओर से खरीदे गए अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकित ने पांच विकेट झटककर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। यह किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजित चंदीला के नाम था। जिन्होंने साल 2012 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 13 रन देकर चार विकेट झटके थे।
अंकित ने इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
कानपुर के अंकित राजपूत ने पहले स्पैल में तीन और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हैरदाबाद के शीर्षक्रम के बल्लेबाज अंकित राजपूत की गेंदों को मिल रही उछाल और स्विंग का सामना नहीं कर सके। अंकित ने पारी की चौथी गेंद पर ही कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा और वो खाता भी नहीं खोल पाए।
इसके बाद अंकित ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन (11) और पांचवे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिद्धिमान साहा (6) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को गंभीर संकट में डाल दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में अंकित ने मनीष पांडेय (54) और मोहम्मद नबी को आउट किया।
अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में आए थे अंकित
इससे पहले अंकित राजपूत तब चर्चा में आ गए थे जब उन्हें अंग्रेजी में इंटरव्यू देना था। अंकित की अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है और दिल्ली के खिलाफ मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद वह अंग्रेजी में बोलते-बोलते हिंदी में बात करने लगे। ऐसे में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने उनके लिए ट्रांसलेटर की भूमिका निभाई थी। दिल्ली के खिलाफ उस मैच में अंकित ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था और पंजाब की टीम ने दिल्ली को 4 रन से हराया था।
आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।