मैथ्यू हेडन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस खिलाड़ी को बताया 'स्मार्ट पिक', जमकर की तारीफ

IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई महान मैथ्यू हेडन ने क्रुणाल पांड्या के चयन की सराहना की है ... इस साल आरसीबी इकाई के बारे में "कुछ खास" है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2025 12:18 IST2025-03-23T12:17:53+5:302025-03-23T12:18:45+5:30

ipl 2025 There is something special in RCB team this time Krunal Pandya is a great choice Matthew Hayden | मैथ्यू हेडन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस खिलाड़ी को बताया 'स्मार्ट पिक', जमकर की तारीफ

मैथ्यू हेडन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस खिलाड़ी को बताया 'स्मार्ट पिक', जमकर की तारीफ

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चुनी गई टीम में कुछ खास है और उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के चयन को शानदार पसंद करार दिया। आरसीबी ने आईपीएल के वर्तमान सत्र के अपने पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि फिल साल्ट (56), विराट कोहली (59) और कप्तान रजत पाटीदार (34) ने उपयोगी पारियां खेली।

जियोस्टार की विज्ञप्ति में हेडन ने कहा, ‘‘नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार के लिए यह एक जोरदार और महत्वपूर्ण जीत थी। विराट कोहली के शानदार फॉर्म में होने से निश्चित रूप से मदद मिलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गेंदबाजी लाइनअप मजबूत दिख रही है। क्रुणाल पंड्या ने बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की जबकि जोश हेज़लवुड ने वह किया जो वह सबसे अच्छा करते हैं। मैं जब आरसीबी की इस टीम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि इस बार इस टीम में कुछ खास है।’’

हेडन ने कहा कि पंड्या की गेंद की गति बदलने और स्टंप्स पर हमला करने की क्षमता इस बाएं हाथ के स्पिनर के लिए काम आई। उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार पसंद है। वह चतुर गेंदबाज है। उनकी गति में बदलाव करने और विकेट को निशाना बनाने की क्षमता उत्कृष्ट है।’’

Open in app