IPL 2025: LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले PBKS में बड़ा फेरबदल, चोटिल मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स में ये खिलाड़ी शामिल

IPL 2025: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को चुना है, जो उंगली टूटने के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैच से बाहर हो गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2025 14:39 IST2025-05-04T14:38:51+5:302025-05-04T14:39:07+5:30

ipl 2025 Punjab Kings include Australian all-rounder Mitchell Owen in the team in place of injured Maxwell | IPL 2025: LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले PBKS में बड़ा फेरबदल, चोटिल मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स में ये खिलाड़ी शामिल

IPL 2025: LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले PBKS में बड़ा फेरबदल, चोटिल मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स में ये खिलाड़ी शामिल

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं। इस साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह सात मैच में केवल 48 रन ही बना सके जिसमें से छह बार वह दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे।

मैक्सवेल को 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के दौरान चोट लगी थी जिसमें वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को एकादश में शामिल किया गया था।

यह मैच पंजाब किंग्स ने चार विकेट से जीत लिया था। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।’’

दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 वर्षीय ओवेन ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वे श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी से तीन करोड़ रुपये में जुड़ेंगे। आईपीएल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है और 108 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं।’’ 

Open in app