IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL 2025: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर सीएसके पर जीत के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 10:56 IST2025-04-09T10:55:37+5:302025-04-09T10:56:09+5:30

IPL 2025 Punjab Kings Glenn Maxwell fined given one demerit point for breaching code of conduct | IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL 2025: पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है । छत्तीस वर्ष के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है ।

बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा ,‘‘ पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है । लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’

बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिये जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था । पंजाब ने हालांकि मैच 18 रन से जीता ।

Open in app