IPL 2025 Orange-Purple Cap Points Table: किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप?, अंक तालिका में बदलाव, देखें 10 टीम का हाल

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को चेपक में आईपीएल 2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2025 11:44 IST2025-04-12T11:43:01+5:302025-04-12T11:44:07+5:30

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table updated CSK vs KKR Kolkata Knight Riders thrashes Chennai Super Kings jump 3rd see list | IPL 2025 Orange-Purple Cap Points Table: किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप?, अंक तालिका में बदलाव, देखें 10 टीम का हाल

file photo

HighlightsIPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है।IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा।IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने हरफनमौला सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 59 गेंद रहते आठ विकेट से रौंद दिया। सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार है। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। आईपीएल में यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है।

  

इस जीत के साथ, केकेआर लीग स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि सीएसके तालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है, उसके पीछे केवल सनराइजर्स हैदराबाद है। गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अंकों के मामले में बराबर है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पीछे है।

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: आईपीएल 2025 अंक तालिका टीम-

1. गुजरात टाइटन्सः 08

2. दिल्ली कैपिटल्सः 08

3. कोलकाता नाइट राइडर्सः 06

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 06

5. पंजाब किंग्सः 06

6. लखनऊ सुपर जायंट्सः 06

7. राजस्थान रॉयल्सः 04

8. मुंबई इंडियंसः 02

9. चेन्नई सुपर किंग्सः 02

10. सनराइजर्स हैदराबादः 02

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: पूरण के पास ऑरेंज कैप

1 निकोलस पूरनः 288

2 साई सुदर्शनः 273

3 मिशेल मार्शः 265

4 अजिंक्य रहाणेः 204

5 जोस बटलरः 202

IPL 2025 Orange-Purple Cap live Points Table: 

1 नूर अहमदः 12

2 रविश्रीनिवासन साई किशोरः 10

3 मोहम्मद सिराजः 10

4 हार्दिक पंड्याः 10

5 खलील अहमदः 10

केकेआर ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के लगाकर 16 गेंद में 23 रन बनाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 और रिंकू सिंह 12 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने एक एक चौका और एक एक छक्का लगाया।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके ने लगातार पांचवीं हार का सामना किया। पहले मैच में जीत के बाद टीम छह मैच में दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। केकेआर ने पावरप्ले में एक विकेट पर 71 रन बनाए जबकि सीएसके का पावरप्ले स्कोर दो विकेट पर 31 रन था।

इससे पहल केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उसके अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले। सीएसके के लिए शुरू से ही कुछ भी सही नहीं रहा। पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके और एक छक्का ही लग सका। 

Open in app