IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत, 20 को बीसीसीआई मुख्यालय में सभी 10 कप्तान की बैठक, इन मुद्दे पर चर्चा

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक समूह में रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स दूसरे समूह में हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 17, 2025 18:00 IST2025-03-17T17:52:42+5:302025-03-17T18:00:11+5:30

IPL 2025 live score captains meet scheduled BCCI office March 20 IPL start from 22nd March these issues discussed | IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत, 20 को बीसीसीआई मुख्यालय में सभी 10 कप्तान की बैठक, इन मुद्दे पर चर्चा

IPL 2025

HighlightsIPL 2025: ईमेल के अनुसार क्रिकेट सेंटर में होने वाली यह मीटिंग एक घंटे तक चलेगी।IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में होगी। IPL 2025: 10 फ्रेंचाइजी के प्रबंधकों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। 

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सत्र की शुरुआत 22 मार्च से है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी टीमों के कप्तान गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन मीटिंग करेंगे। कप्तान की बैठक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में होगी। कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजी के प्रबंधकों को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई/आईपीएल प्रबंधन द्वारा फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल के अनुसार क्रिकेट सेंटर में होने वाली यह मीटिंग एक घंटे तक चलेगी।

IPL 2025: कप्तान की लिस्ट

1. दिल्ली कैपिटल्सः अक्षर पटेल

2. मुंबई इंडियंसः हार्दिक पांड्या

3. सनराइजर्स हैदराबादः पैट कमिंस

4. चेन्नई सुपरकिंग्सः रुतुराज गायकवाड़

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः  रजत पाटीदार

6. पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर

7. लखनऊ सुपरजाइटंसः ऋषभ पंत

8. कोलकाता नाइटराइडर्सः अजिंक्य रहाणे

9. गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल

10. राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन।

टीमों को आगामी सीजन के लिए नए बदलावों और बदलावों के बारे में सूचित किया जाएगा। कप्तान अपनी-अपनी टीमों के साथ रिपोर्ट कर चुके हैं। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी। पैट कमिंस रविवार को हैदराबाद पहुंचे। आईपीएल 22 मार्च को कोलकाता के ईडन में शुरू होगा, जिसमें चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

22 मार्च से 13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान तीन फ्रेंचाइजी अपने कम से कम दो घरेलू मैच अपने दूसरे निर्धारित घरेलू मैदान पर खेलेंगी। आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी और इसका समापन 25 मई को इसी स्थल पर होगा।

प्रतियोगिता के दौरान 12 दिन दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 65 दिन चलेगा जिसके मुकाबले 13 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में कम से कम दो-दो आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा। जैसा कि पहले भी होता रहा है मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के साथ धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा।

जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा और वे 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना लीग अभियान यहीं से शुरू करेंगे। गुवाहाटी और विशाखापत्तनम दो-दो मैच की मेजबानी करेंगे जबकि धर्मशाला में तीन मैच होंगे।

सत्र में पहली बार 23 मार्च को एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें हैदराबाद में दिन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा जबकि इसके बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। लीग चरण के बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा।

हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा। वर्ष 2022 में 10 टीम के टूर्नामेंट में विस्तार के बाद आईपीएल अपने दो समूह के प्रारूप के साथ जारी रहेगा।

Open in app