IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू, गूगल ने मनाया जश्न; रंग-बिरंगा डूडल किया शेयर

IPL 2025: गूगल ने रंगीन डूडल के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का जश्न मनाया।

By अंजली चौहान | Updated: March 22, 2025 07:27 IST2025-03-22T07:24:32+5:302025-03-22T07:27:13+5:30

IPL 2025 18th season start today Google celebrates shares colorful doodle | IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू, गूगल ने मनाया जश्न; रंग-बिरंगा डूडल किया शेयर

IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू, गूगल ने मनाया जश्न; रंग-बिरंगा डूडल किया शेयर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल में क्रिकेट जगत के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कोलकाता में पहले दिन के मैच और ओपनिंग सेरेमनी आज होगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

इस बीच, सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने रोमांचक डूडल के जरिए आईपीएल शुरू होने का जश्न मनाया है। गूगल ने ग्रीन पिच पर दो कार्टून वाले खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिखाया है। और हरी पिच दोनों खिलाड़ी खेल रहे है जिसके पीछे गूगल लिखा हुआ है। 

गौरतलब है कि इस साल के टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां संस्करण 22 मार्च, 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होने वाला है। यह समारोह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहले मैच से पहले होगा।

आईपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग विवरण:

स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल 2025 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स खेल और स्टार स्पोर्ट्स 3 केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल 2025 ओपनर का सीधा प्रसारण करेंगे।

इस बीच, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीम JioHotstar वेबसाइट और ऐप पर देखी जा सकती है।

Open in app