IPL 2024: नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये खर्च, सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, श्रीलंकाई ऑलराउंडर बाहर

IPL 2024: आल राउंडर वानिंदु हसारंगा को 22 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 19, 2024 4:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल के कम से कम पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।सोमवार को श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

IPL 2024: श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा शुक्रवार से बांग्लादेश में शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। हसारंगा कम से कम तीन मैच से बाहर रहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने हसारंगा को 1.5 करोड़ रुपये में उनके आधार मूल्य में खरीदा था। हसारंगा ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया था। फैसले में बदलाव करते हुए टीम में वापसी की है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सोमवार को श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 मार्च से सिलहट हो रही है। दूसरा मैच चटगांव में 30 मार्च से खेला जाएगा। श्रीलंका ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती तो बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। हसारंगा श्रीलंका के लिए चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने पिछले साल अगस्त में सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

लेकिन मंगलवार को इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया। पहला टेस्ट 22 से 26 मार्च तक सिलहट में और दूसरा टेस्ट 30 मार्च से तीन अप्रैल तक चटगांव में खेला जायेगा। आईपीएल का अभी दो हफ्तों का ही कार्यक्रम घोषित हुआ है।

जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का सामना 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जबकि 27 मार्च को उसे हैदाराबाद में मुंबई इंडियंस से खेलना है। फिर 31 मार्च को उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। देखना होगा कि यह स्पिनर पांच अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उपलब्ध होगा या नहीं।

श्रीलंका टेस्ट टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, लाहिरू उदारा, वानिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, निशान पेइरिस, कासुन राजिथा, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका गुणसेकरा।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमIPLश्रीलंका क्रिकेटआईपीएल 2024Wanindu Hasaranga

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या