IPL 2024: सूर्यकुमार यादव जल्द करेंगे आईपीएल में वापसी, स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सभी फिटनेस टेस्ट पास किए

सूर्यकुमार की टखने में ग्रेड दो चोट के लिए और स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछला प्रतिस्पर्धी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला में खेला था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2024 10:22 PM2024-04-03T22:22:12+5:302024-04-03T22:23:24+5:30

IPL 2024 Suryakumar Yadav will soon return to IPL passed all fitness tests after sports hernia surgery | IPL 2024: सूर्यकुमार यादव जल्द करेंगे आईपीएल में वापसी, स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सभी फिटनेस टेस्ट पास किए

सूर्यकुमार यादव जल्द करेंगे आईपीएल में वापसी

googleNewsNext
Highlightsसूर्यकुमार यादव जल्द करेंगे आईपीएल में वापसीस्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सभी फिटनेस टेस्ट पास किएसत्र का अपना पहला आईपीएल मैच खेलने के करीब हैं

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम को जल्द ही मजबूती मिलेगी क्योंकि दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लगभग सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिये हैं और वह सत्र का अपना पहला आईपीएल मैच खेलने के करीब हैं। 

सूर्यकुमार की टखने में ग्रेड दो चोट के लिए और स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछला प्रतिस्पर्धी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला में खेला था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘सूर्या ने एक नियमित परीक्षण को छोड़कर बाकी सभी परीक्षण पास कर लिए हैं जो एनसीए से आरटीपी (खेलने के लिए वापसी) प्रमाण पत्र पाने के लिए अनिवार्य हैं। गुरुवार को एक और परीक्षण होना बाकी है जिसके बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह आराम से बल्लेबाजी कर रहा है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या सूर्यकुमार सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का घरेलू मैच खेल पाएंगे तो सूत्र ने कहा, ‘‘कल के परीक्षणों के बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। अगले मैच से पहले अब भी तीन दिन हैं लेकिन वह लंबे समय बाद वापसी कर रहा है इसलिए ऐसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 11 अप्रैल को होने वाले घरेलू मैच के दौरान भी हो सकता है।’’ 

यह स्टार बल्लेबाज पिछले चार से पांच सत्र में मुंबई के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है और इस सत्र में अपने पहले तीन मैच हारने वाली टीम को उनकी कमी खल रही है। सूर्यकुमार के स्थान पर आए पंजाब के खिलाड़ी नमन धीर अभी तक लय में नहीं आ पाए हैं और कप्तान हार्दिक पंड्या को निश्चित रूप से इस स्थिति से निपटने के लिए उनकी जरूरत होगी। जहां तक बीसीसीआई की चिकित्सा टीम का सवाल है तो स्पष्ट आदेश यह सुनिश्चित करना था कि भारत का प्रमुख टी20 बल्लेबाज अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट रहे और यह भी सुनिश्चित करना था कि आईपीएल के दौरान वह चोटिल नहीं हों। 

(इनपुट- भाषा)

Open in app