DC vs SRH: ऋषभ पंत को सनराइजर्स के बल्लेबाजों का काट खोजनी होगी, अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन) बना चुकी है। ऐसे में दिल्ली के कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 20, 2024 9:56 AM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद से ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगादिल्ली कैपिटल्स को अब तक अपने सात मैचों में तीन जीत और चार हार मिली है

IPL 2024, DC vs SRH:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 35 में आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला  पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद से है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब तक अपने सात मैचों में तीन जीत और चार हार मिली है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 6 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज कर चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन जैसा जैसा खेल दिखाया है उसे देखकर हर कोई दंग है। IPL 2024 में सनराइजर्स ने लीग के इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर बना दिए हैं।

आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन) बना चुकी है। ऐसे में दिल्ली के कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा। 

सनराइजर्स के ट्रेविस हेड शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं । वहीं अभिषेक शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे । दोनों का स्ट्रइक रेट 199 और 197 रहा है जो ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के लिये कड़ी चुनौती होगा । वहीं हेनरिच क्लासेन का भी स्ट्राइक रेट 199 के करीब रहा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं । ये तीनों मिलकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी को खतरनाक बनाते हैं 

कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली के पास ट्रंपकार्ड है जिनका इकॉनामी रेट छह के करीब है । स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिये अक्षर पटेल के अलावा तीसरा विकल्प ट्रिस्टन स्टब्स हैं । पंत अगर टॉस जीतते हैं तो बल्लेबाजी चुन सकते हैं । वैसे डेविड वॉर्नर की चोट उनके लिये चिंता का विषय है हालांकि पहले दो मैचों में जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद- भिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय

डीसी बनाम एसआरएच आमने-सामने आँकड़े

खेले गए मैच: 2, दिल्ली कैपिटल्स जीते: 11, सनराइजर्स हैदराबाद जीते: 13, कोई नतीजा नहीं: 0

अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी बनाम एसआरएच आमने-सामने

खेले गए मैच: 6, सनराइजर्स हैदराबाद जीते: 5, दिल्ली कैपिटल्स जीते: 1, कोई नतीजा नहीं: 0

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

अरुण जेटली स्टेडियम का विकेट अपनी धीमी और नीची प्रकृति के लिए जाना जाता है, जहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालाँकि, 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के बाद से पिच की स्थिति में काफी बदलाव आया है। एक ट्रैक के दूसरे बेल्टर की उम्मीद की जा सकती है। Accuweather.com के अनुसार, 20 अप्रैल को दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे के बाद क्रिकेट के खेल के लिए मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि केवल 22 प्रतिशत आर्द्रता की भविष्यवाणी की गई है। 

डीसी बनाम एसआरएच आईपीएल 2024 मैच JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा और 20 अप्रैल, शनिवार को शाम 7:30 बजे IST से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

टॅग्स :आईपीएल 2024दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंसऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या