IPL 2023: गुजरात टाइटंस कप्तान हार्दिक ने विरोधी खिलाड़ी की तारीफ की, कहा-भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2023 14:45 IST2023-04-01T14:44:09+5:302023-04-01T14:45:09+5:30

IPL 2023 Chennai Super Kings Ruturaj Gaikwad 92 in against Gujarat Titans opposition captain Hardik Pandya heaped praise on him wonders Indian cricket | IPL 2023: गुजरात टाइटंस कप्तान हार्दिक ने विरोधी खिलाड़ी की तारीफ की, कहा-भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा

एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी।

Highlightsसमय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी।गायकवाड़ ने नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 135 रन बनाये हैं। एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो लेकिन विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा।

गायकवाड़ ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। टाइटंस ने हालांकि चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो बेहतरीन थे। वह अगर ऐसे ही खेलता रहा तो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा।

समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी।’ जुलाई 2021 में पदार्पण के बाद से गायकवाड़ ने नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 135 रन बनाये हैं। पंड्या ने कहा ,‘हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है। एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी। हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी।

मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे।’ अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गए थे लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और राशिद ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’

गायकवाड़ के शानदार छक्के जबर्दस्त टाइमिंग की देन : कुंबले

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के छक्के जड़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह इस बल्लेबाज की जबर्दस्त टाइमिंग की देन है । गायकवाड़ ने 50 गेंद में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये हालांकि शुभमन गिल के 36 गेंद में 63 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मैच जीता।

कुंबले ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एक पारी में नौ छक्के लगाना अद्भुत है । उसके छक्के भी बेदाग थे । ऐसा नहीं है कि उसने बहुत जोर लगाने की कोशिश की । उसके छक्के जबर्दस्त टाइमिंग का नतीजा थे ।’’ भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ ऐसा लग रहा था कि रुतुराज गायकवाड़ किसी और ही विकेट पर खेल रहे थे ।

उसकी तकनीक काबिले तारीफ है ।’’ पटेल ने यह भी कहा कि गिल के फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह इस सत्र में 600 रन बनायेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ उसने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को आईपीएल में कायम रखा । लगता है कि वह इस बार 600 रन बनायेगा ।’’

Open in app