IPL 2022: मोहम्मद शमी पर भड़के हार्दिक पंड्या, फैंस ने लगा दी क्लास, कहा-सीनियर खिलाड़ी से ऐसे बात करते...

IPL 2022: हार्दिक पंड्या की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2022 15:52 IST2022-04-12T15:49:49+5:302022-04-12T15:52:04+5:30

IPL 2022 Watch Hardik Pandya loses cool Mohammed Shami fans slam Gujarat Titans captain outburst senior player | IPL 2022: मोहम्मद शमी पर भड़के हार्दिक पंड्या, फैंस ने लगा दी क्लास, कहा-सीनियर खिलाड़ी से ऐसे बात करते...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

Highlightsमैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी।हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था।हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है। 

IPL 2022: लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

पारी के 13वें ओवर में गुजरात टाइटंस कप्तान पंड्या ने अपने दूसरे स्पेल के लिए खुद को बॉलिंग पर लगाया। केन विलियमसन ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के मारे। गुजरात के पास ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन के साथी राहुल त्रिपाठी को आउट करने का मौका था।

जब बल्लेबाज ने ऊपरी कट की कोशिश की, जो डीप थर्ड मैन की ओर गई। मोहम्मद शमी पोजीशन पर खड़े थे और अगर वह आगे दौड़ते तो कैच पूरा कर सकते थे। इसके बजाय, शमी वहीं रहे, जहां पर वह खड़े थे। पांड्या इस बात से काफी नाराज दिखे। रिप्ले में दिख रहा है कि शमी पर चिल्लाते नजर आए।

एक फैंस ने कमेंट किया है। हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के कप्तान होने के लायक नहीं हैं, जो टीम के सदस्यों से बात करना नहीं जानता है और वह भी एक वरिष्ठ खिलाड़ी कप्तान नहीं होना चाहिए, आप सभी गेम नहीं जीतते हैं क्रिकेट एक सज्जन खेल है।

एक और फैंस का कमेंट भी ऐसा ही है। विश्वास नहीं हो रहा है कि हार्दिक पांड्या ने सिर्फ वरिष्ठ खिलाड़ी और एक भारतीय दिग्गज मोहम्मद का अपमान किया है। शमी ने जोखिम भरा कैच नहीं लेने पर बाउंड्री बचाने को प्राथमिकता दी। कठिन परिस्थितियों के दौरान हार्दिक के गुस्से के नखरे एकदम उखड़ गए हैं।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, ‘बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है। गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया।’ हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये।’’

Open in app