SRHvsKKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला, KKR की तरफ से फिंच और अमन खान का डेब्यू

यह मुकाबला मुंबई के ब्रबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एरोन फिंच और अमन खान डेब्यू करेंगे।

By रुस्तम राणा | Updated: April 15, 2022 19:53 IST2022-04-15T19:19:28+5:302022-04-15T19:53:19+5:30

IPL 2022 SRHvsKKR Sunrisers Hyderabad opt to bowl | SRHvsKKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला, KKR की तरफ से फिंच और अमन खान का डेब्यू

SRHvsKKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला, KKR की तरफ से फिंच और अमन खान का डेब्यू

मुंबई: आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता पहले बल्लेबाजी करेगी।

यह मुकाबला मुंबई के ब्रबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एरोन फिंच और अमन खान डेब्यू करेंगे। इसके अलावा टीम में शेल्डन जैक्सन को भी शामिल किया गया है। वहीं केकेआर में भी एक बदलाव किया गया है। टीम आज के मुकाबले के लिए जगदीश सचित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

केकेआर जहां अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 44 रनों से हार गया था। तो वहीं सनराइजर्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता था। केकेआर ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 3 मैचों में जीत हासिल हुई है और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदबाद ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 2 मैचों में जीती है और प्वॉइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है।  

टीमें :

SRH (प्लेइंग 11) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

KKR (प्लेइंग 11) - वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, हर्षित राणा, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन हकीम खान
 

Open in app