IPL 2022: पांचवें से 10वें ओवर के बीच छह विकेट गंवाए, पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक बोले-खामियाजा भुगतना पड़ा

IPL 2022: मिशेल मार्श की 63 रन की पारी के बाद शारदुल ठाकुर (36 पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2022 3:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया।पंजाब की टीम ने पांचवें से 10वें ओवर के बीच छह विकेट गंवा दिये।विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिये था।

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 17 रन की शिकस्त झेलने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम को पांचवें से 10 वें ओवर तक कई विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

 

दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने पांचवें से 10वें ओवर के बीच छह विकेट गंवा दिये। मैच के बाद मयंक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच कई विकेट गंवा दिये और यही हमारी हार का कारण रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिये था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी एक और मैच खेलना है, हम अच्छा क्रिकेट खेल कर दो अंक हासिल करना चाहेंगे। हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।’’

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मौके पर लगातार दो मैच जीतने पर खुशी जीतायी। पंत ने कहा, ‘‘इस पूरे सत्र के दौरान हम एक मैच जीत रहे थे और एक मैच हार रहे थे। हम इसमें बदलाव करना चाहते थे और ऐसा करने में सफल रहे। ’’

दिल्ली की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है। टीम अब 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के 13 मैच में 12 अंक है और टीम खिताबी दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया।

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्समयंक अग्रवालऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या