IPL 2022: फिर टॉस हारे जडेजा, राहुल ने मारी बाजी, लखनऊ ने फील्डिंग करने का फैसला किया, दोनों टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी, जानें प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से मात दी थी। नई टीम गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर हार का स्वाद चखाया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 31, 2022 7:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देदोनों टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपना खाता खोलने का प्रयास करेंगी।टीम टॉस जीतने पर क्षेत्ररक्षण करना ही पसंद कर रही है।

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स खाता खोलने उतरेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से मात दी थी। नई टीम गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर हार का स्वाद चखाया। 

शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण अपने शुरुआती मैच गंवाने वाली दोनों टीम गुरुवार को एक दूसरे के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दूर करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अपना खाता खोलने का प्रयास करेंगी। इन दोनों टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले मैच में वे इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। आईपीएल का मौजूदा सत्र अभी शुरू हुआ लेकिन टॉस अहम भूमिका निभा रहा है, ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतने पर क्षेत्ररक्षण करना ही पसंद कर रही है।

चेन्नई और लखनऊ दोनों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था और ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी परिस्थितियां भिन्न नहीं है जहां दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जडेजा पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।

टीम इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रशिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

टॅग्स :आईपीएल 2022चेन्नई सुपर किंग्सलखनऊ सुपरजायंट्सकेएल राहुलरवींंद्र जडेजा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या