IPL 2022: लखनऊ टीम ने बताया अपना नाम, जानिए कौन होगा कप्तान

Lucknow Super Giants, IPL 2022: आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रूपये में लखनऊ टीम खरीदी है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2022 7:31 PM

Open in App
ठळक मुद्दे फ्रेंचाइजी को लखनऊ सुपर जायंट्स कहा जाएगा।के एल राहुल आईपीएल के आगामी सत्र में लखनऊ की टीम के कप्तान होंगे।बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट से खरीदा है।

Lucknow Super Giants, IPL 2022: 2022 सीजन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रवेश करने वाली दो नई फ्रेंचाइजी में से एक लखनऊ की टीम ने आखिरकार अपने नाम की घोषणा कर दी है। हफ्तों की अटकलों को खत्म करते हुए फ्रेंचाइजी को लखनऊ सुपर जायंट्स कहा जाएगा।

पिछले साल, फ्रेंचाइजी को आरपीएसजी समूह के स्वामित्व वाले संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी ओर, प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (CVC Capital Partners) ने 5635 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

केएल राहुल जो दक्षिण अफ्रीका में चल रही एकदिवसीय सीरीज में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वह उस टीम की कप्तानी भी करेंगे। 2013 में आईपीएल करियर शुरू करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा था। राहुल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) गए और 2016 में पंजाब फ्रेंचाइजी (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने 11 करोड़ में खरीदा।

टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में इसका नाम साझा किया। आरपीएसजी समूह की स्वामित्व वाली लखनऊ की टीम ने प्रशंसकों से नाम को लेकर राय मांगी थी, जिसके बाद टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखने का फैसला किया गया। गोयनका ने नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ ‘नाम बनाओ नाम कमाओ’ प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके आधार पर हम लखनऊ आईपीएल टीम के लिए नाम चुनकर बहुत खुश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘  आपकी सिफारिशों के आधार पर हमने जो नाम चुना है वह है लखनऊ सुपर जायंट्स। आपकी प्रतिक्रिया और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भविष्य में भी हमें अपना समर्थन देना जारी रखें।’’ फ्रेंचाइजी मालिकों ने इस नयी आईपीएल टीम का नाम तय करने के लिए तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए अभियान शुरू किया था।

लखनऊ फ्रेंचाइजी इस साल की नीलामी में 59.89 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। राहुल के अलावा लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर बिश्नोई को क्रमश: 9.2 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये में साइन किया है।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLआईपीएल ऑक्शनलखनऊकेएल राहुललखनऊ सुपरजायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या