IPL 2022: 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात, लखनऊ को 62 रन से हराया, चेन्नई के साईं किशोर और राशिद का धमाल

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रन से हराकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई किया। लखनऊ की टीम 82 रन पर सिमट गई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2022 10:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके।टाइटंस की ओर से गिल शीर्ष स्कोरर रहे। 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। 12 मैच में 9 जीत और 3 हार के साथ 18 अंक लेकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। 

गुजरात टाइटंस को चार विकेट पर 144 रन के स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ की टीम 82 रन पर सिमट गई। चेन्नई के रविश्रीनिवासन साईं किशोर ने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके।

 

टाइटंस की ओर से गिल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। गिल ने डेविड मिलर (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी की।

लखनऊ के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि टाइटंस की पूरी पारी में 16 बाउंड्री लगी जिसमें सिर्फ एक छक्का शामिल था। टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने तीसरे ओवर में रिद्धिमान साहा (05) को आवेश खान के हाथों कैच कराया जबकि टीम का स्कोर सिर्फ आठ रन था।

गिल ने चमीरा की गेंद पर एक रन के साथ 42 गेंद में सत्र का चौथा अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे। तेवतिया ने अंतिम ओवर में होल्डर पर तीन चौके जड़कर टीम का स्कोर 140 रन के पार पहुंचाया।

टॅग्स :आईपीएल 2022गुजरात टाइटन्सलखनऊ सुपरजायंट्सकेएल राहुलहार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या