IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना अटैक, नेट बॉलर के संक्रमित होने की खबरें, पूरी टीम आइसोलेशन में गई

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। दिल्ली को आज शाम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच भी खेलना है।

By विनीत कुमार | Updated: May 8, 2022 13:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का मामला, एक नेट बॉलर हुआ संक्रमित।दिल्ली को आज दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है, मैच पर संशय।इस सीजन में ये दूसरा मौका है जब दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2022) के जारी सीजन में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स पर कोरोना अटैक हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार एक नेट बॉलर के संक्रमित मिलने के बाद पूरी टीम को आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी।

दिल्ली कैपिटल्स को आज दिन के दूसरे मैच में सीएसके के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेलना है। सूत्रों ने कहा कि रविवार सुबह एक बार फिर पूरी टीम का टेस्ट किया गया है और सभी सदस्य अपने कमरों में हैं। ऐसे में फिलहाल आज के मुकाबले को लेकर संशय बरकरार है।

आईपीएल 2022 के दौरान यह दूसरा मौका है जब दिल्ली की टीम को कोरोना के चलते आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले इसी सीजन में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑलराउंडर मिशेल मार्श, कीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट और तीन अन्य गैर-खेलाड़ी सदस्य सहित फ्रेंचाइजी के छह सदस्यों को वायरस ने संक्रमित कर दिया था।

बता दें कि आईपीएल प्वाइंट टेबल में दिल्ली इस समय दस टीमों में पांचवें स्थान पर है और उसके दस मैचों में दस अंक है। पिछले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया। दूसरी ओर गत चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेआफ में जगह बनाने की उसकी उम्मीद बेहद कम या नहीं के बराबर है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी।

कोरोना का मामला पहली बार सामने आने के बाद पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच जो पहले पुणे में खेले जाने वाले थे, उन्हें मुंबई में शिफ्ट किया गया था। आईपीएल प्रोटोकॉल के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे दौर की जांच से गुजरना होगा और तब तक सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरों में आइसोलेट रहना होगा। 

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्सकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या