IPL 2022 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर 21 रनों की जीत, खलील अहमद ने झटके 3 विकेट

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 05, 2022 11:35 PM

Open in App
ठळक मुद्दे हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकीदिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 3 विकेट पर 207 रन

मुंबई:आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से मात दी। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम हैदराबाद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। इसमें निकोलस पूरन के 62 और एडन मार्करम के 42 रनों का योगदान रहा। दिल्ली की इस जीत में जहां बल्ले से वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने कमाल किया तो वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया। अभिषेक शर्मा (7) और कप्तान विलियम्सन (4) जल्दी आउट हो गए। वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (22) भी टीम के लिए ज्यादा कमाल नहीं कर सके। इसी के साथ अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए और शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले। जबकि कुलदीप यादव, मिचेल मार्श और एनरिच नॉर्त्जे को एक-एक विकेट मिला।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। इसके बाद एसआरएच के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। 

दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली। वॉर्नर ने 58 गेंदों में 92 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 6 छक्कों और 3 चौके की मदद से 67 रन बटोरे थे। दिल्ली इस जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक पाकर पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं हारने वाली टीम हैदराबाद इतने ही अंक पाकर छठे स्थान पर है। 

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या