मुंबई: आईपीएल 2022 का 34वां मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से जीता। 223 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी। मैच का आखिरी ओवर में काफी रोमांचक था। इस ओवर में दर्शकों की सांसें थम सी गई थी।
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी। क्रीज पर पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थे। जबकि राजस्थान के आखिरी ओवर का जिम्मा ओबेड मेकॉय के पास था। फिर क्या था शुरूआत की तीनों गेंदों पर पॉवेल ने छक्के जड़ दिए। अब शेष तीन गेंद में दिल्ली को 18 रन चाहिए थे। राजस्थान के खेमे में हलचल थी। लेकिन मेकॉय ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं दिया और यहीं से राजस्थान की जीत पक्की हो गई। बाद में पांचवीं गेंद पर दो रन गए और आखिरी गेंद पर पॉवेल आउट हो गए।
दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद पृथ्वी शॉ और ललित यादव ने 37-37 रनों का योगदान दिया। रोवमैन पॉवेल ने भी 36 रन बनाए। जबकि डेविड वॉर्नर ने 28 रन अपने बल्ले से जोड़े।
दिल्ली की शुरुआत सधी हुई थी। लेकिन टीम के 43 रनों पर सलामी बल्लेबाज वॉर्नर के आउट होते ही मामला बिगड़ गया। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने भी टीम को निराश किया। पटेल जहां 1 रन पर ही आउट हो गए तो वहीं ठाकुर ने महज 10 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 3 विकेट चटकाए और महज 22 रन लुटाए। जबकि आर अश्विन 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। मकॉय और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। जबकि बोल्ट और रियान पराग दिल्ली के विकेट लेने में असफल रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज बटलर ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वहीं देवदत्त ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे। कप्तान सैमसन ने भी 46 रनों का महत्वपूर्ण योग दिया था।