IPL 2022: ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को मिला नया नाम, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद को नया नाम मिल गया है। अब से टीम का नाम गुजरात टाइटंस होगा। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है।

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 9, 2022 13:23 IST2022-02-09T13:20:51+5:302022-02-09T13:23:48+5:30

IPL 2022 Ahmedabad team officially named Gujarat Titans Hardik Pandya will be the captain | IPL 2022: ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को मिला नया नाम, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

IPL 2022: ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को मिला नया नाम, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम की घोषणा कर दी हैहार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया गया हैपांड्या को 15 करोड़ रुपए में साइन किया गया है

नई दिल्ली: अहमदाबाद की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) फ्रेंचाइजी को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) नाम दिया गया है। बुधवार को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के टीम मालिक सिद्धार्थ पटेल ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टूर्नामेंट में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक है। गुजरात टाइटंस के अलावा आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी शामिल किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान घोषित किया है। पांड्या को इस बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है। पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस बार शुभमन गिल (Shubman Gill) भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांड्या और खान को 15 करोड़ रुपए में साइन किया गया है, जबकि गिल को आठ करोड़ रुपए में साइन किया गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) कोच के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं। कोचिंग स्टाफ में नेहरा के अलावा गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का नाम भी शामिल है। बताते चलें कि जब साल 2011 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था, तब गैरी कर्स्टन ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे। साथ ही, विक्रम सोलंकी बतौर टीम डायरेक्टर काम करने वाले हैं। 

Open in app