आरसीबी कोच साइमन कैटिच बोले-ग्लेन मैक्सवेल उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे और धमाका करेंगे

IPL 2021: आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बोली लगाने की होड़ के बाद 14.25 करोड़ रुपये में 32 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा था।

By भाषा | Published: April 15, 2021 4:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही बल्ले से शानदार फार्म दिखाना शुरू कर दिया है।लगातार दो जीत में दो मैच विजेता पारियां खेलकर खुद पर भरोसे को भी सही साबित किया है।2020 आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

IPL 2021: मुख्य कोच साइमन कैटिच को लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये बहु उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही बल्ले से शानदार फार्म दिखाना शुरू कर दिया है।

आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बोली लगाने की होड़ के बाद 14.25 करोड़ रुपये में 32 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा था और उन्होंने इस सत्र में टीम की लगातार दो जीत में दो मैच विजेता पारियां खेलकर खुद पर भरोसे को भी सही साबित किया है।

कैटिच ने कहा, ‘‘उसने काफी परिपक्वता दिखायी है, विशेषकर आज (बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ), जब दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे। उसने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छी पारी खेली और अंत में जब हमें कुछ तेजी से रन जुटाने की जरूरत थी तो उसने ऐसा किया, इसका श्रेय उसके अनुभव को दिया जाना चाहिए। ’’

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने 13 मैचों में 108 रन जुटाये थे। लेकिन कैटिच ने कहा कि वह इस सत्र में आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ कई भूमिकाएं निभा रहा है।

उन्होंने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर पोस्ट किये वीडियो में कहा, ‘‘वह शानदार रहा है। उसने हमारे लिये बड़ी भूमिका निभायी है, पहली विराट (कोहली) की मैदान को सजाने में मदद की ताकि सही समय पर सही खिलाड़ी सही जगह खड़े हों। ’’

कैटिच ने कहा, ‘‘उसने काफी युवा खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया क्योंकि हम जानते हैं कि यह विभाग ऐसा है जिसे हमें अच्छा रखना होगा और रन आउट और कैच लेने के मौकों का फायदा उठाना होगा। ’’ 

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)ग्लेन मैक्सेवलविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या