IPL 2021 Players Auction: नीलामी से ठीक पहले श्रीसंत ने प्रीति जिंटा से की खुद को टीम में चुनने की अपील

श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हुए 5 मुकाबलों में महज 4 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी। साथ ही उनकी फील्डिंग भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 18, 2021 2:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज।नीलामी से पहले प्रीति जिंटा ने मांगा सुझाव।श्रीसंत की प्रीति जिंटा से खुद को चुनने की अपील।

आईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को होनी है। इससे पहले पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा से तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने खुद को टीम में पिक करने की बात कही है।

दरअसल प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए चेन्नई पहुंच चुकी हूं और मैं ये जानने के लिए बेताब हूं कि, इस साल इस टीम के फैंस किस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की जर्सी में देखना पसंद करेंगे। आप मुझे अपनी सलाह दे सकते हैं और सब कुछ सुन रही हूं।" 

इस पर श्रीसंत ने पंजाब किंग्स के लिए अपना नाम सजेस्ट करते हुए लिखा, "मैं नीलामी में नहीं हूं, लेकिन शायद आप मुझे पिक कर सकती हैं।"

श्रीसंत ने की बैन के बाद वापसी

2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर बैन लगा, लेकिन सजा को सात साल कर दिया गया था। इसके बाद श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी की।

श्रीसंत का बेस प्राइज था महज 75 लाख

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 18 फरवरी को होने जा रही आईपीएल नीलामी में अपनी जगह नहीं बना सके। श्रीसंत ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन में खुद को 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में शामिल किया था, लेकिन यह गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी छाप नहीं छोड़ सका।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनप्रीति जिंटाएस श्रीसंतपंजाब किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या