IPL 2021: मुंबई इंडियन्स के आक्रामक आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की शुरुआत से पूर्व पहली बार नेट अभ्यास किया।
पांच बार की चैंपियन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के 33 साल के पोलार्ड ने पृथकवास पूरा करने के बाद ट्रेनिंग की। गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोलार्ड के विभिन्न शॉट खेलने का वीडियो डाला।
लंबे समय से मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हुए पोलार्ड (3023 रन) कप्तान रोहित शर्मा (5230 रन) के बाद टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। पोलार्ड ने 60 विकेट भी चटकाए हैं। पोलार्ड के नाम पर मुंबई इंडियंस की ओर से 198 छक्के दर्ज हैं जो रोहित के 213 छक्कों के बाद दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं।
मुंबई इंडियंस को चावला से इस सत्र में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा। मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी।
मुंबई इंडियंस की अगुआई कर टीम को रिकार्ड पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं। और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। वह आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं। ’’
चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था। 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो गत चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिये यह सचमुच अच्छा है। ’’
मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि चावला के अनुभव से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी। जहीर ने कहा, ‘‘हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं। हमारे पास टीम में राहुल चहर भी हैं, जो युवा प्रतिभा है। पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी। ’’
श्रेयस के कंधे का सफल आपरेशन, कहा जल्द वापसी करूंगा
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि उनके कंधे की चोट का आपरेशन सफल रहा और वह जल्द से जल्द मैदान वापसी करने का प्रयास करेंगे। अय्यर पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गये थे। इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये। अय्यर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आपरेशन सफल रहा और मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ जल्द से जल्द वापसी करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिये आभार। ’’
यह 26 वर्षीय बल्लेबाज पुणे में 23 मार्च को पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट रोकने के प्रयास में चोटिल हो गया था। वह तब दर्द से कराह उठे थे। इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों और आईपीएल से भी बाहर हो गये। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर चार महीने तक बाहर रह सकते हैं।
उन्होंने लंकाशर के साथ भी अनुबंध किया है लेकिन उनके 23 जुलाई से शुरू हाने वाले वनडे टूर्नामेंट में इंग्लिश काउंटी टीम की तरफ से खेलने की संभावना नहीं है। अय्यर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है।