IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स की पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन में कौन

KKR vs DC IPL 2021: दिल्ली दस मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर छह हार और चार जीत के बाद चौथे स्थान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 28, 2021 15:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।

KKR vs DC IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

नाइट राइडर्स ने दो बदलाव करते हुए चोटिल आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्ण की जगह टिम साउथी और संदीप वारियर को मौका दिया है। दिल्ली ने चोटिल पृथ्वी साव की जगह स्टीव स्मिथ को खिलाया है। इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करना चाहेगी। पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दिल्ली ने इस सत्र में आक्रामक खेल दिखाया है और उसकी नजरें सिर्फ प्लेआफ में जगह बनाने पर नहीं बल्कि पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने पर है।

दिल्ली दस मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर छह हार और चार जीत के बाद चौथे स्थान पर है। दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया जबकि केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।

टीमें : दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर

मैच का समय : दोपहर 3.30 बजे से।

टॅग्स :आईपीएल 2021दिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइट राइडर्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या