आईपीएल 2021ः आईपीएल पहली बार सिर्फ छह शहरों में, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच, जानें सबकुछ...

IPL 2021: पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 08, 2021 8:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में मैच होंगे.लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी.लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे.

IPL 2021: दुनिया के सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा, जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह घोषणा की। कोविड-19 के कारण पिछले साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करना पड़ा था और इस तरह से अब 2019 के बाद इस टूर्नामेंट की भारत में वापसी होगी.आईपीएल का शुरुआती चरण खाली स्टेडियमों में सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे.

जानें बड़ी बातें...

1. सिर्फ छह शहरों में मुकाबले. भारत में आईपीएल पहली बार सिर्फ छह शहरों में होगा. इससे पहले भारत में जब भी आईपीएल का आयोजन हुआ है तो कम से कम आठ शहरों ने इसकी मेजबानी की है. यह फैसला कोविड-19 को देखते हुए लिया गया है.

2. हैदाराबाद, मोहाली और जयपुर को इस बार कोविड-19 के चलते आईपीएल मेजबानी से दूर रखा गया है.

3. अहमदाबाद में पहली बार फाइनल. अहमदाबाद में प्लेऑफ मैच और फाइनल मैच खेले जाएंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा.

4. लीग दौर में हर टीम चार मैदानों पर खेलेगी लीग दौर में हर टीम सिर्फ चार मैदानों पर ही अपने मैच खेलेगी.

5. सभी मैच तटस्थ स्थानों पर होंगे. कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी. टीमों को सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेने होंगे.

6. लीग चरण में सिर्फ तीन बार करना होगा सफर लीग चरण के दौरान हर टीम को सिर्फ तीन बार ही सफर करना होगा.

7.नहीं दिखेंगे दर्शक कोविड-19 के कारण शुरुआती चरण में मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. दर्शकों को अनुमति देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

8. कुल 11 डबल हैडर कुल 11 डबल हैडर मैच खेले जाएंगे. डबल हैडर में एक दिन में दो मैच खेले जाते हैं.

9. 200 दिन के भीतर अगला सीजन आईपीएल-13 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक किया गया था. 13वें और 14वें सत्र में फासला सिर्फ 200 दिन का है. यह लीग के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इतने कम दिनों में लीग का अगला सत्र शुरू हो रहा है.

10. दो साल बाद भारत में हो रही है वापसी आईपीएल दो साल बाद भारत में वापसी कर रहा है. इससे पहले 2019 में भारत ने आईपीएल की मेजबानी की थी. 2020 में आईपीएल को कोविड-19 के कारण यूएई में आयोजित कराया गया था.

11. चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच होंगे. छह मई तक पहले चार सप्ताह में 33 मैच खेले जाएंगे. 11 दिन दो-दो मैच. दोपहर 3.30 और शाम को 7.30 बजे से मैच खेले जाएंगे.

टॅग्स :आईपीएल 2021IPL 2020बीसीसीआईजय शाहसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या