दीपक हुड्डा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ी मुश्किल, BCCI की एंटी करप्शन यूनिट, जानें पूरा मामला

दीपक हुड्डा ने मंगलवार को पजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से पहले एक पोस्ट डाली थी, जिसकी जांच अब बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट करेगी।

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2021 3:39 PM

Open in App

दुबई: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट की वजह से बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) के रडार पर आ गए हैं। दरअसल हुड्डा ने मंगलवार को खेले गए मैच से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था, जिसे लेकर बीसीसीआई अब जांच करेगी।

आईपीएल का ये 32वां मुकाबला पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था 'हम तैयार हैं।'

अब एंटी करप्शन यूनिट इस बात जांच करेगा कि क्या हुड्डा ने भ्रष्टाचार संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। एसीयू के एक अधिकारी ने कहा, ‘वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है। हमारे नियम है कि टीम की संरचना या प्लेइंग 11 के बारे में कोई बात नहीं की जाएगी।’ 

वहीं, दीपक हुड्डा की इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वह प्लेइंग 11 में शामिल हैं और मैच खेलने उतरेंगे।

दूसरी ओर इसी मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और केवल एक रन दिया था। 

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है।’ 

टॅग्स :आईपीएल 2021दीपक हुड्डापंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्सबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या