Australia vs West Indies 2024: भारत के बाद 1000 वनडे खेलने वाली दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को 86 रन आउट कर 6.5 ओवर में जीता, सूपड़ा साफ

Australia vs West Indies 2024: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की पारी को महज 86 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 6.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2024 10:27 PM2024-02-06T22:27:11+5:302024-02-06T22:29:00+5:30

Australia vs West Indies 2024 Australia second team after India to play 1000 ODIs won by dismissing West Indies by 86 runs in 6-5 overs clean sweep Australia bowl out West Indies for 86 complete 3-0 series sweep | Australia vs West Indies 2024: भारत के बाद 1000 वनडे खेलने वाली दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को 86 रन आउट कर 6.5 ओवर में जीता, सूपड़ा साफ

file photo

googleNewsNext
Highlightsतीसरे वनडे में टीम में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को झकझोर दिया।वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में 86 रन पर आउट हो गयी। एक दिवसीय में उसका पांचवां सबसे छोटा स्कोर है।

Australia vs West Indies 2024: तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (21 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की पारी को महज 86 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 6.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में पहला मैच आठ विकेट से और सिडनी में दूसरा मैच 83 रन से जीता था। श्रृंखला के पहले मैच में अपने पदार्पण पर चार विकेट झटकने वाले जेवियर को दूसरे एकदिवसीय में विश्राम दिया गया था। उन्होंने तीसरे वनडे में टीम में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को झकझोर दिया।

वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में 86 रन पर आउट हो गयी। यह एक दिवसीय में उसका पांचवां सबसे छोटा स्कोर है। जेवियर को लांस मौरिस और एडम जम्पा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दो-दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाजी एलेक एथनेज 32 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगुरुक ने 18 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाये। जोश इंग्लिस 16 गेंद में 35 रन पर नाबाद रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 गेंद में 67 रन की साझेदारी कर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी। इस दौरान मैथ्यू फोर्ड ने अपने शुरुआती दो ओवर में 40 रन लुटाये। ऑस्ट्रेलिया का यह 1000वां वनडे मैच था। भारत के बाद 1000 वनडे खेलने वाली वह दूसरी टीम है। 

Open in app