IPL 2021: दो किंग्स में टक्कर, धोनी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, ये है प्लेइंग इलेवन...

Chennai Super Kings vs Punjab Kings IPL 2021 T20 Match 8: चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 16, 2021 7:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी में सुधार करके उतरना होगा।महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।  मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

Chennai Super Kings vs Punjab Kings IPL 2021 T20 Match 8: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स में मुकाबला हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 106 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार में से एक ओवर मेडन फेंका और 13 रन देकर चार विकेट हासिल किये। पंजाब किंग्स के लिये शाहरुख खान 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

दो किंग्स आमने-सामने होंगे। महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल टकराएंगे। आज आईपीएल में आठवां मुकाबला हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहला मैच हार गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से हराया है। केएल राहुल दूसरा मैच जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगे। धोनी मैच जीतकर खाता खोलेंगे।

वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने यहां पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन बनाये थे जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रन का योगदान दिया था। सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे।

उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके। शिखर धवन और पृथ्वी साव ने दिल्ली के लिये 138 रन की साझेदारी करके मैच आसानी से जीता। दीपक चाहर, सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन लुटाये। अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करें।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, मोइन अली।

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ।

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीकेएल राहुलपंजाब किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या