IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, इन 2 सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम ने किया रिलीज!

फरवरी को होने जा रहे आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए डेडलाइन मिली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 20, 2021 12:56 PM2021-01-20T12:56:26+5:302021-01-20T14:38:45+5:30

IPL 2021: Chennai Super Kings release Harbhajan Singh, Murali Vijay and Piyush Chawla | IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, इन 2 सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम ने किया रिलीज!

हरभजन सिंह ने आईपीएल करियर में 150 विकेट झटके हैं।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल ऑक्शन से पहले बड़ी खबर।हरभजन सिंह का सीएसके के साथ करार समाप्त।मुरली विजय समेत पीयूष चावला को फ्रेंचाइजी ने किया रिलीज: रिपोर्ट।

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 10 जनवरी तक खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रिलीज करने का वक्त दिया है। यानी जिस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी नहीं चाहती, उसे वह रिलीज कर सकती है, ताकि वह खिलाड़ी ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहे।

मुरली विजय-पीयूष चावला का सीएसके ने किया रिलीज!

इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि 3 बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने दो सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके ने मुरली विजय और पीयूष चावला को लेकर यह कदम उठाया है।

बता दें कि फ्रेंचाइजी ने मुरली विजय को साल 2018, जबकि पीयूष चावला को साल 2019 में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करने में नाकाम रहे।

हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त

वहीं स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी है। हरभजन सिंह ने लिखा, ''चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा। शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स... दो शानदार साल... ऑल द बेस्ट..."

हरभजन सिंह खेल चुके 160 आईपीएल मैच

हरभजन सिंह ने अब तक 160 आईपीएल मैचों में 150 शिकार किए हैं। इस दौरान भज्जी का बेस्ट 18/5 रहा। वहीं इस लीग में अब तक हरभजन सिंह 829 रन भी बना चुके हैं। हरभजन सिंह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। इस फेहरिस्त में लसिथ मलिंगा (170) टॉप पर हैं।

Open in app