BCCI को आईपीएल-2023 से हुई बंपर कमाई, 5120 करोड़ रुपये सिर्फ एक सीजन से बटोरे, बैंक में हैं 16 हजार करोड़

2022-23 के लिए BCCI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2023 से कुल आय साल-दर-साल 78% बढ़कर 11,769 करोड़ रुपये हो गई। बीसीसीआई के अनुसार 2023-27 सीजन के लिए 48,390 करोड़ रुपये के नए मीडिया सौदे के कारण रेवेन्यू में इतनी ज्यादा वृद्धि हुई है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 20, 2024 05:56 PM2024-08-20T17:56:49+5:302024-08-20T17:58:12+5:30

BCCI earned Rs 5120 crore from IPL-2023 annual report for 2022-23 116% increase | BCCI को आईपीएल-2023 से हुई बंपर कमाई, 5120 करोड़ रुपये सिर्फ एक सीजन से बटोरे, बैंक में हैं 16 हजार करोड़

BCCI को आईपीएल-2023 से हुई बंपर कमाई

googleNewsNext
HighlightsBCCI को आईपीएल-2023 से हुई 5120 करोड़ रुपये की कमाई 2022 में IPL से BCCI की कमाई 2367 करोड़ रुपये थीवित्त वर्ष 2023 के अंत में बीसीसीआई का कुल बैंक बैलेंस 16,493.2 करोड़ रहा

Indian Premier League BCCI earning: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से 5120 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह पिछले संस्करण से 116% ज्यादा है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में IPL से BCCI की कमाई 2367 करोड़ रुपये थी।

2022-23 के लिए BCCI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2023 से कुल आय साल-दर-साल 78% बढ़कर 11,769 करोड़ रुपये हो गई। बीसीसीआई के अनुसार 2023-27 सीजन के लिए 48,390 करोड़ रुपये के नए मीडिया सौदे के कारण रेवेन्यू में इतनी ज्यादा वृद्धि हुई है।

वायकॉम18 के स्वामित्व वाली जियोसिनेमा ने 23,758 करोड़ रुपये में आईपीएल डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं। जबकि डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आईपीएल टीवी अधिकार हासिल किए। आईपीएल टाइटल अधिकार टाटा संस को 2500 करोड़ रुपये में बेचे गए। बीसीसीआई ने सीएट, माईसर्किल11, रुपे, आदि को अन्य प्रायोजन बेचकर 1,485 करोड़ रुपये कमाए। इस प्रकार, आईपीएल 2023 से बीसीसीआई की मीडिया राइट्स से होने वाली कमाई पिछले सीजन के 3,780 करोड़ रुपये की तुलना में 131% बढ़कर 8,744 करोड़ रुपये हो गई।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए केंद्रीय पूल से फ्रैंचाइजी को 4,670 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो पिछले सीजन के 2,205 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष 2023 के अंत में बीसीसीआई का कुल बैंक बैलेंस 16,493.2 करोड़ रहा, जो पिछली अवधि से 10,991.29 करोड़ रुपये अधिक है।

बता दें दुनिया को सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। यह विश्व क्रिकेट में एक शानदार स्थिति में है। बोर्ड अब आईपीएल के अगले सीजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी कर रहा है। इस साल खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन भी होना है। आईपीएल-2025 से पहले बोर्ड सारी फ्रेंचाइजी के साथ बैठक भी करने वाला है।

फ्रेंचाइजी के साथ बैठक में ही रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या पर भी निर्णय लिया जाना है। कुछ फ्रेंचाइजी 6 से 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में हैं। लेकिन क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर टीमों में बदलाव नहीं होगा तो लीग बेमजा हो जाएगी। अभी तक इसको लेकर खुलासा नहीं हो पाया है कि एक टीम को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। अगस्त महीने के अंत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों की घोषणा कर सकता है।

Open in app