Highlightsएमएस धोनी IPL 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं इस पर अब भी असमंजस बरकरार है तमाम कयासों के बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैधोनी का बैडमिंटन कोर्ट पर इस तरह पसीना बहाना फैंस को सामान्य बात नहीं लग रही है
Indian Premier League 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। एमएस धोनीIPL 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं इस पर अब भी असमंजस बरकरार है। लेकिन तमाम कयासों के बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। धोनी कोर्ट पर जिस तेजी से सर्विस लगाते दिख रहे हैं उससे उनके फैंस रोमांचित हैं और कहा जा रहा है कि एमएसडी का फिटनेस स्तर अब भी पहले जैसा ही है।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले धोनी का बैडमिंटन कोर्ट पर इस तरह पसीना बहाना फैंस को सामान्य बात नहीं लग रही है। अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा छिड़ गई है कि जरूर धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन में खेलने का फैसला कर लिया है इसिलिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी को उनका हर प्रशंसक मैदान पर खेलते देखना चाहता है। लेकिन इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। धोनी उम्र के जिस पड़ाव पर हैं वहां सीएसके उन्हें रिटेन करने के लिए बड़ी रकम खर्च करेगी या नहीं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
आईपीएल के पिछले सीजन में भी धोनी ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी। उनके घुटनों की सर्जरी हो चुकी है और धोनी को रन लेने के लिए भागते समय संघर्ष करते हुए देखा गया था। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन से जुड़े लोग ये साफ कर चुके हैं कि अपने भविष्य का फैसला खुद धोनी ही करेंगे।
एमएस धोनी अब 42 साल के हो चुके हैं। अब वह सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं लेकिन इसके लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और जुनून किसी से छुपा नहीं है। धोनी खुद कह चुके हैं कि मैं पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। इसलिए मुझे फिट रहना होगा। आप उन युवाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जो फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। पेशेवर खेल आसान नहीं है।