Highlightsआईपीएल-2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना हैऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहकर चेन्नई सुपर किंग्स के साझ जुड़ सकते हैंपंत ने कुछ ऐसा किया जिससे ये बहस फिर तेज हो गई
IPL 2025: आईपीएल-2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। कई टीमें अपने पूल में नए खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं कुछ फ्रेंचाइजी पुराने खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना भी बना रही हैं। इतना तय है कि आईपीएल के अगले सीजन में कई टीमें बिल्कुल नए अंदाज में दिखेंगी। इस बीच जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वह ये कि क्या ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहकर चेन्नई सुपर किंग्स के साझ जुड़ने वाले हैं?
इस सवाल का सीधा जवाब तो किसी के पास नहीं है लेकिन ये चर्चा लंबे समय से जारी है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे ये बहस फिर तेज हो गई।
दरअसल पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। पंत ने अपनी और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों एक ही तरह से बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को भारतीय क्रिकेटर ने 'थलाइवा' कैप्शन दिया है। कुछ यूजर्स का मानना है कि इस पोस्ट का गहरा मतलब है और दावा किया जा रहा है कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने जा रहा है। रजनीकांत को उनके प्रशंसक प्यार से 'थलाइवा' कहते हैं जिसका मतलब होता है लीडर। प्रशंसक इसे CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जोड़ रहे हैं। धोनी के फैंस भी उन्हें थाला कहते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लंबे समय से हेड कोच रहे रिकी पोंटिंग अब हटाए जा चुके हैं। इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फ्रेंचाइजी और भी कई बड़े बदलाव कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में उपविजेता रही थी लेकिन इसके बाद से इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
टीम ने अपने बैकरूम स्टाफ़ को फिर से नए सिरे से बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है। टीम अब अगले सीज़न से पहले नए हेड कोच की तलाश में है। फिलहाल सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट डाइरेक्टर हैं। ये भी कहा जा रहा है कि गांगुली को ही कोच की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। या फिर नए कोच के चयन में गांगुली की भूमिका सबसे अहम होगी। इस बात की भी चर्चा है कि अगर पंत टीम से हटते हैं तो कप्तानी अक्षर पटेल को सौपी जा सकती है।