Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स ने डुप्लेसी के नाबाद 95 रन की पारी खेली।तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी।
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने धमाका कर दिया। हालांकि वह टीम को जीत नही दिला पाए।
केकेआर के आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को जमकर धोया। रसेल ने 22 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। पारी के दौरान 6 छक्के और तीन चौके लगाए। कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से मैच हार गई।
आंद्रे रसेल तब बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम ने पावरप्ले के दौरान ही 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। आउट होने के बाद रसेल काफी निराश थे और वह ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चुपचाप बैठकर मैच देखने लगे. उन्होंने हेलमेट, पैड और दस्ताने भी नहीं उतारे।
आंद्रे रसेल को देखकर फैंस रो दिए। फैंस ने कहा कि हमें आपपे गर्व हैं। क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं इससे बढ़कर है। आप तो हमारे हीरो है। ऐसी शानदार पारी खेलने के बाद केकेआर को गर्व महसूस कराया। कोई नहीं आप विजेता हो। आगे आपको बड़ी पारी खेलनी।
मोर्गन ने कहा, ''हमारे पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और यह हमारा मजबूत पक्ष है। हमारे पास मध्य और निचले क्रम में अनुभवी बल्लेबाज हैं और आज हमने यह देखा। '' आंद्रे रसेल, पैट कमिन्स और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों से केकेआर 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।
मोर्गन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की शानदार वापसी पर गर्व है। उन्होंने कहा, ''हमें गर्व कि हम मैच को इतना करीब ले आये और असल में हम जीत की स्थिति में थे। विशेषकर पैट कमिन्स ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की।’’