हाल ही में 150 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20000 रन पूरा करने से कुछ ही कदम दूर हैं। अब इस बेहतरीन बल्लेबाज का नाम सिर्फ रणजी ट्रॉफी में ही सुनाई नहीं देगा बल्कि अब वह आईपीएल में भी एक नई भूमिका में नजर आएंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वसीम जाफर को आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना बैटिंग कोच बनाया है। जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं। जाफर रणजी ट्रॉफी में अभी भी विदर्भ के लिए खेलते हैं और उन्होंने ये डील पंजाब के नए कोच और अपने भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के कहने पर साइन की है।
जाफर ने इस अवसर के लिए जताया कुंबले का शुक्रिया
जाफर ने कहा, मैं कुंबले का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे अप्रोच किया। उनके नेतृत्व में भारत के लिए खेलना एक सम्मान की बात थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। हालांकि मैं अभी बांग्लादेश में कोचिंग दे रहा हूं, ये निश्चित तौर पर एक अच्छा अवसर है और मैं इस अवसर की तरफ देख रहा हूं। जाफर ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में बुधवार को 60 रन बनाए।
41 वर्षीय जाफर घरेलू क्रिकेट के एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले थे, लेकिन 6 मैचों में 110.57 के स्ट्राइक रेट और 19.16 के औसत से 115 रन बना सके।
ये पूछे जाने पर कि जो फॉर्मेट उनका पसंदीदा नहीं है, उसमें वह कैसे बल्लेबाजों को कोचिंग देंगे, उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से बल्लेबाजी वैसी ही है, हालांकि खेल बहुत तेज हो गया है। मैं आईपीएल में मौजूद कई महान खिलाड़ियों से सीखकर खुश होऊंगा। मुझे अपना थोड़ा सा ज्ञान, युवाओँ को, खासकर भारतीयों को देने में खुशी होगी।'