IPL 2020: धोनी के बैट में गलती से लगा रैना का पैर, फिर किया कुछ ऐसा वीडियो हो गया वायरल

Suresh Raina, MS Dhoni: धोनी और रैना आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कमाल दिखाने के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं, इस दौरान हुआ एक मजेदार वाकया, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 12, 2020 01:02 PM2020-03-12T13:02:31+5:302020-03-12T13:13:31+5:30

IPL 2020: Suresh Raina accidentally hits MS Dhoni bat with his leg, watch how he reacted | IPL 2020: धोनी के बैट में गलती से लगा रैना का पैर, फिर किया कुछ ऐसा वीडियो हो गया वायरल

धोनी और सुरेश रैना का चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल कामयाबी में अहम योगदान रहा है (Twitter/CSK)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगाआईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक किया जाना है

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुट गई है और उसके स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी और सुरेश रैना नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई की सफलता का अहम हिस्सा रहे हैं। 

पिछले दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स ने इन दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें परफेक्ट टेन बताया था। चेन्नई की टीम ने हाल ही में चेपक स्टेडियम एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा दिखा जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है। 

धोनी के बैट में लगा रैना का पैर

दरअसल धोनी और रैना जब साथ में बैटिंग कर रहे थे तो एक बार पिच के बीच में दोनों खिलाड़ियों के बीच चर्चा के दौरान गलती से रैना का पैर धोनी के बैट पर लग गया। इसके बाद रैना ने तुरंत ही धोनी के बैट का पैर छू लेते हुए उसके प्रति अपना सम्मान बताया। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फैंस धोनी के प्रति दिखाए गए इस इस सम्मान के लिए रैना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना है। इस टी20 लीग के 13वें सीजन का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। 

हालांकि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है, आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा।

Open in app