IPL 2020: 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और CSK के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें फुल शेड्यूल

बीसीसीआई ने शनिवार को फ्रेंचाइजी टीमों को फाइनल कार्यक्रम भेजा था जिसमें छह ‘डबल हेडर’ रविवार को ही खेले जायेंगे।

By भाषा | Updated: February 16, 2020 13:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के नाकआउट चरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा लेकिन फाइनल 24 मई को खेला जायेगा।

गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला इस तरह पिछले चरण के फाइनल का दोहराव होगा। भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला 18 मार्च को कोलकाता में समाप्त होगी जिससे फ्रेंचाइजी टीमों का यह टूर्नामेंट इसके 11 दिन बाद शुरू होगा।

आईपीएल के नाकआउट चरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा लेकिन फाइनल 24 मई को खेला जायेगा। आयोजकों ने शनिवार को होने वाले ‘डबल हेडर’ (दो मुकाबलों) को हटाने का फैसला किया है जिससे लीग चरण एक अतिरिक्त हफ्ते तक चलेगा।

बीसीसीआई ने शनिवार को फ्रेंचाइजी टीमों को फाइनल कार्यक्रम भेजा था जिसमें छह ‘डबल हेडर’ रविवार को ही खेले जायेंगे। लीग चरण का अंतिम मैच 17 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु में खेला जायेगा। राजस्थान रायल्स को छोड़कर सभी सात फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने मूल घरेलू स्थलों को बरकरार रखा है। 

मुंबई इंडियंस की टीम-

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या