IPL 2020: मैदान पर संजू सैमसन का धमाका, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

संजू सैमसन कई मौकों पर कुद को साबित कर चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ भी संजू ने धमाकेदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं को अपनी हुनर का परिचय दिया।

By अमित कुमार | Published: September 23, 2020 8:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देइस मैच के दौरान संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक बनाया।सैमसन ने अपनी टीम के लिए 32 गेंदों पर 74 रन की एक शानदार पारी खेली।संजू सैमसन आईपीएल की पारी में दो बार 9 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

संजू सैमसन की आतिशी पारी और शानदार विकेटकीपिंग के दम पर राजस्थान ने मंगलवार को चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई। इस तरह राजस्थान ने चेन्नई को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। 

इस मैच के दौरान संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 32 गेंदों पर 74 रन की एक शानदार पारी खेली। सैमसन ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही संजू सैमसन आईपीएल की पारी में दो बार 9 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ 2018 में 10 छक्के लगाए थे। 

सैमसन ने बनाया स्पिनरों को निशाना

सैमसन ने स्पिनरों को निशाने पर रखकर केवल 32 गेंदों पर 74 रन बनाये जिसमें नौ छक्के और एक चौका शामिल है। उन्होंने और स्टीव स्मिथ (47 गेंदों पर 69, चार चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े। जोफ्रा आर्चर ने लुंगी एनगिडी के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर केवल आठ गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये और रायल्स का स्कोर सात विकेट पर 216 रन पर पहुंचाया।

जीत से 16 रन पीछे रह गई चेन्नई की टीम

चेन्नई की तरफ से डुप्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाये जिसमें एक चौके और सात छक्के शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये लेकिन उनकी टीम आखिर में छह विकेट पर 200 रन तक ही पहुंच पायी। सैमसन ने दो स्टंप करने के अलावा दो कैच भी लिये जबकि लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये।  

टॅग्स :संजू सैमसनस्टीव स्मिथएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या