IPL 2020, RCB vs KKR: एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी, शारजाह में कर दी बाउंड्री की बरसात

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले सीजन का 28वां मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 12, 2020 9:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-केकेआर के बीच सीजन का 28वां मैच।आरसीबी ने 2 विकेट खोकर बनाए 194 रन।एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों में बनाए नाबाद 73 रन।

IPL 2020, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 194 रन बनाए। आरसीबी को इस स्कोर तक पहुंचाने में एबी डिविलियर्स को बड़ा योगदान रहा। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 11 बाउंड्री जड़ी।

सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई आरसीबी को शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पड्डकिल और आरोन फिंच ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। इन सलामी बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी हुई। आरसीबी को 7.4 ओवर में पहला झटका लगा। देवदत्त पड्डिकल ने आरोन फिंच के साथ 46 गेंदों में 67 रन जुटाए। पड्डिकल 23 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हए। वहीं आरोन फिंच (47) अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर रह गए।

डिविलियर्स की तूफानी पारी, कोहली के साथ अटूट 100 रन की साझेदारी

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया। डिविलियर्स 33 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 73, जबकि कोहली 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 49 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल की 1-1 शिकार कर सके।

कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी ने बनाए 3 हजार रन

इस पारी के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 3 हजार रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। डिविलियर्स इस लीग में अब तक 3027, जबकि कोहली 4313 रन बना चुके हैं।

दोनों टीमों ने किए एक-एक बदलाव

दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में एक-एक बदलाव किए। बैंगलोर ने गुरकीरत मान की जगह मोहम्मद सिराज को जबकि कोलकाता ने सुनील नारायण की जगह टॉम बैंटन को शामिल किया। दोनों टीमें अब तक कुल 24 बार आमने-सामने रही हैं, जिनमें से 10 में आरसीबी, जबकि केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्सविराट कोहलीदिनेश कार्तिकएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या