IPL 2020, RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ आखिर क्यों नई जर्सी में उतरी दिल्ली कैपिटल्स? वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 19वां मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 05, 2020 7:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 19वां मैच।मुकाबले में नई जर्सी के साथ उतरी दिल्ली की टीम।कोरोना वॉरियर्स को समर्पित जर्सी।

IPL 2020, RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आरसीबी ने किए 2 बदलाव, दिल्ली में अक्षर पटेल को मौका

आरसीबी ने दो बदलाव करते हुए एडम जांपा और गुरकीरत मान की जगह मोईन अली और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी है। वहीं दिल्ली की टीम में अमित मिश्रा के स्थान पर अक्षर पटेल को मौका मिला है। दोनों टीमें अब तक कुल 23 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें आरसीबी ने 14, जबकि दिल्ली ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

कोविड वॉरियर्स को समर्पित दिल्ली की जर्सी

बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी पहन कर उतरी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस नई जर्सी पर पीछे की ओर कोविड 19 के वॉरियर्स को सलामी दी गई है। नई जर्सी के पीछे लिखा है- 'थैंक्य यू कोविड वॉरियर्स।'

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर।" title="टॉस के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर।"/>
टॉस के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

पूरे सीजन से बाहर हो चुके अमित मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा दाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। मिश्रा को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के दौरान यह चोट लगी थी।

तीन अक्टूबर को खेले गये इस मैच में 37 साल का यह खिलाड़ी नीतीश राणा का कैच लपकने की कोशिश में चोटिल हो गया था। उन्होंने दर्द के बावजूद अपनी गेंदबाजी पूरी की और इस दौरान खतरनाक शुभमन गिल का विकेट भी लिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरसदिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरश्रेयस अय्यरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या