IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में खरीदे सिर्फ 4 खिलाड़ी, देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 14.45 करोड़ रुपये खर्च किए और चार खिलाड़ी खरीदे।

By सुमित राय | Published: December 20, 2019 11:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देअब चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कुल 24 खिलाड़ी हो गए हैं।चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 84.85 करोड़ रुपये खर्च किए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित की गई। नीलामी के बाद सभी फ्रेंचाइजी ने टीमें तैयार कर ली हैं। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 14.45 करोड़ रुपये खर्च किए और चार खिलाड़ी खरीदे। अब चेन्नई टीम में कुल 24 खिलाड़ी हो गए हैं।

चेन्नई ने नीलामी में भारतीय स्पिन गेंदबाज और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन पर बड़ी बोली लगाई। पीयूष चावला को टीम ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि सैम कर्रन पर 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई। चेन्नई ने जोश हेजलवुड को उनके बेस प्राइस पर 2 करोड़ रुपये में और आर. साई किशोर को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, केदार जाधव, एन जगदीसन, एम विजय, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोनू सिंह, हरभजन सिंह ताहिर, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और केएम आसिफ।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : पीयूष चावला (6.75 करोड़ रुपये), सैम कर्रन (5.5 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (2 करोड़ रुपये) और आर साई किशोर (20 लाख रुपये)।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनएमएस धोनीसैम कर्रन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या