IPL 2020: केकेआर के 48 वर्षीय स्पिनर को झटका, BCCI ने इस वजह से टूर्नामेंट में खेलने से किया अयोग्य घोषित

Pravin Tambe: आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे बीसीसीआई के नियमों के उल्लंघन की वजह से टूर्नामेंट से हुए बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2020 3:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देप्रवीण तांबे आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैंतांबे को आईपीएल नीलामी में केकेआर ने खरीदा था

पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे गए 48 वर्षीय गेंदबाज प्रवीण तांबे आईपीएल में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। तांबे बिना आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान किए ही विदेशी लीग में खेले थे, जो बीसीसीआई की नीतियों का उल्लंघन हैं।

ताम्बे पिछले साल अबू धाबी में टी10 लीग में सिंधीज के लिए खेले थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के नए चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि ताम्बे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

प्रवीण ताम्बे हुए IPL से बाहर, जानिए क्यों?

इस रिपोर्ट के मुताबिक पटेल ने कहा, 'उन्हें (तांबे) आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी, वर्ना हमें अन्य खिलाड़ियों को भी इजाजत देनी होगी।'

उन्होंने कहा, 'बोर्ड केवल खिलाड़ियों को वनडे, तीन दिन, चार दिन और काउंटी क्रिकेट खेलने की इजाजत देता है और हर खिलाड़ी को बीसीसीआई और अपने संबंधित राज्य संघ से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।' 

बाएं हाथ के स्पिनर तांबे पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे, जब उन्हें कोलकाता ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। तांबे पहले ही 2013 से 2016 के बीच चार सीजन के दौरान 33 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वह अब तक आईपीएल में तीन टीमों राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

प्रवीण तांबे ने अपने आईपीएल करियर में 28 विकेट झटके हैं, जिनमें से 15 विकेट तो उन्होंने 2014 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए झटके थे। 2020 सीजन के लिए कोलकाता द्वारा खरीदे जाने के बाद 48 वर्षीय तांबे ने कहा था कि वह अब भई 20 साल के युवा की तरह महसूस करते हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या