IPL 2020, MI vs RR: जानिए पिच देगी किसका ज्यादा साथ, क्या रहा अब तक दोनों टीमों का रिकॉर्ड?

शारजाह में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर शानदार शुरुआत करने के बाद दुबई और अबुधाबी में रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 06, 2020 3:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच।दोनों टीमों के बीच अब तक खेले जा चुके 23 मैच।मुंबई और राजस्थान ने दर्ज की 11-11 मुकाबलों में जीत।

आईपीएल 2020 में मंगलवार (6 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के अब तक कुल 23 मैच आमने-सामने रही हैं, जिनमें से 11 मुंबई और इतने ही राजस्थान ने जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान के लिए कठिन चुनौती होगी और अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है।

मुंबई इंडियंस का मजबूत और कमजोर पक्ष

कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही क्विंटन डी कॉक भी फॉर्म में लौट आए हैं। पोलार्ड, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या जैसे मैच विनरों की मौजदूगी टीम को मजबूत बनाती है। वहीं तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराब और ट्रेंट बोल्ट का उम्दा प्रदर्शन जारी है।

बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो मुंबई ने अधिकतर मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। इस टीम को टारगेट का पीछा करने में दिक्कत हो सकती है।

राजस्थान रॉयल्स का मजबूत और कमजोर पक्ष

कप्तान स्टीव स्मिथ की कुश कप्तानी टीम का मजबूत पक्ष है। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है। वहीं कमजोर पक्ष को देखें, तो बेन स्टोक्स की कमी टीम को फिलहाल खल रही है। वहीं मध्यक्रम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ दिख रहा है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

यहां तीन मुकाबलों में पहली पारी में और इतने ही मैचों में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिच से तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी सफलता मिल रही है। बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब हो सकता है। वहीं ह्यूमिडिटी 52 प्रतिशत होगी।

टीमें :

मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट ।

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंसरोहित शर्मास्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या