IPL 2020, MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 27वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (4) जल्द पवेलियन लौट गए। वहीं अजिंक्य रहाणे (15) भी कुछ खास नहीं कर सके। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने 2 विकेट महज 24 रन पर गंवा दिए थे।
श्रेयस अय्यर-शिखर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, दिल्ली ने बनाए 162 रन
यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। दोनों के बीच 62 गेंदों में 85 रन की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शिखर धवन ने 52 बॉल में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 69 रन बनाए, जिसके दम पर दिल्ली ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से क्रुणाल पंड्या को 2, जबकि ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट हाथ लगा।
क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ने 31 रन जुटाए। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जुटाए। क्विंटन डी कॉक 36 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। यादव ने 32 बॉल में 3 बाउंड्री की मदद से 53 रन टीम के खाते में जोड़े। मुंबई ने इन बल्लेबाजों के दम पर 2 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा को 2, जबकि अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।