IPL 2020, KKR vs CSK: चेन्नई रहा केकेआर पर भारी, मैदान पर गेंदबाजों की होगी जमकर धुनाई

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का 21वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 07, 2020 3:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर-सीएसके के बीच सीजन का 21वां मैच।अंकतालिका में सुधार करने उतरेंगी दोनों टीमें।पिछले मैच में चेन्नई ने दर्ज की थी 10 विकेट से जीत।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 21वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 में सीएसके ने, जबकि 8 में केकेआर ने जीत हासिल की है, वहीं 1 मुकाबले का परिणाम नहीं निकला था।

कोलकाता नाइट राइडर्स का कमोजर और मजबूत पक्ष

इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूत बनाते हैं। टॉम बेंटन को मौका मिले, तो बल्लेबाजी और मजबूत हो सकती है।  वहीं अगर टीम का कमजोर पक्ष देखा जाए तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी और बल्लेबाजी में विफलता टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। कार्तिक गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। सुनील नरेन भी ओपनिंग में लगातार नाकाम हो रहे हैं, जिन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 27 रन बनाए हैं। वहीं पैट कमिंस भी खराब फॉर्म में हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का कमोजर और मजबूत पक्ष

चेन्नई की टीम लगातार तीन हार के बाद जीतने से जोश में है। शेन वॉट्सन फॉर्म में लौट चुके हैं, वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है।

बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो पिछले मैच में भले ही मध्यक्रम को मौका नहीं मिला, लेकिन पहले के मुकाबलों में वह लड़खड़ाया है। साथ ही कप्तान धोनी भी तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं।

पिच और वेदर रिपोर्ट

यहां पिच हमेशा की तरह बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यहां ज्यादातर पारियों में 200 करीब रन बने हैं। लेकिन करीबी मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक रहा है। वहीं अगर मौसम को देखें, तो दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी 49 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या