IPL 2020, KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 69 मैचों बाद टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IPL 2020, KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन अपने शुरुआती 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 07, 2020 7:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर-सीएसके के बीच सीजन का 21वां मैच।केकेआर ने 69 मैचों बाद टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।साल 2015 में आखिरी बार केकेआर ने चुनी थी पहले बैटिंग।

IPL 2020, KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 21वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

5 सालों बाद लिया बल्लेबाजी का फैसला

ऐसा 69 मैचों बाद हो रहा है, जब केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया हो। केकेआर ने पांच साल मई 2015 को पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, जिसके बाद आज के मैच में ऐसा देखने को मिला है।

केकेआर ने 167 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 167 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 81 रन बनाए। सुपरकिंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन जबकि सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ किया एक बदलाव

बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी कोलकाता बुधवार को चेन्नई के सामने है, जिसने लय हासिल कर ली है। यह मैच कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चों पर इस सत्र में अभी तक नहीं चल सके हैं। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि सुपरकिंग्स ने पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को टीम में मौका दिया है।

टीमें : 

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या