IPL 2020, KXIP vs MI, Playing XI: मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं, पंजाब से अश्विन बाहर

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 1, 2020 19:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा सीजन का 13वां मैच।किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।अपने पिछले मैच हार चुकीं दोनों टीमें।

IPL 2020, KXIP vs MI, Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं

पंजाब की टीम में मुरूगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को उतारा गया जबकि मुंबई ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 13, जबकि पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है।

यहां देखें टॉस

पिछले मैच हार चुकी दोनों टीमें

पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली मुंबई और पंजाब की टीमें गुरुवार को होने वाले इस मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी।

IPL 2020, KXIP vs MI, Playing XI: 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणा पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबरोहित शर्माकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या