IPL 2020, KXIP vs CSK: शेन वॉट्सन-फाफ डु प्लेसिस के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, चेन्नई ने 10 विकेट से पंजाब को रौंदा

IPL 2020, Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings: किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 4, 2020 23:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब-चेन्नई के बीच खेला गया सीजन का 18वां मैच।केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब ने बनाए 178 रन।चेन्नई ने 10 विकेट से दर्ज की जीत।

IPL 2020, KXIP vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस सीजन का 18वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.4 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।

सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई पंजाब को शानदार शुरुआत

किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रावल और केएल राहुल के बीच 49 गेंदों में 61 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अग्रवाल 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, हैट्रिक से चूके ठाकुर

यहां से कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने पारी के 18वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर पूरन (33) और केएल राहुल (63) को आउट किया। हालांकि वह हैट्रिक से जरूर चूक गए। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2, जबकि रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट झटके।

चेन्नई ने 10 विकेट से जीता मैच

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे और शुरुआती ओवर में धीमा खेलने के बाद रफ्तार पकड़ी। दोनों बल्लेबाजों ने 181 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए 14 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी। वॉट्सन 53 गेंदों में 14 बाउंड्री की मदद से 83, जबकि डुप्लेसिस इतनी ही बॉल में 12 बाउंड्री के दम पर 87 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

वॉट्सन-डुप्लेसिस के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

शेन वॉट्सन-फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का भी रिकॉर्ड बना लिया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड माइक हसी - मुरली विजय (159) के नाम था।

चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी:

181* शेन वॉट्सन - फाफ डु प्लेसिस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई 2020159 माइक हसी - मुरली विजय बनाम आरसीबी, चेन्नई 2011139* माइक हसी - मुरली विजय बनाम बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली 2013134 शेन वॉट्सन - अंबाती रायुडू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे 2018

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम सैम शरण, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुलएमएस धोनीशार्दुल ठाकुर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या