IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2 Playing XI: दिल्ली ने किए 2 बदलाव, टॉस हारकर भी डेविड वॉर्नर खुश

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 08, 2020 4:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद-दिल्ली के बीच क्वालीफायर-2दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में मुंबई से।

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 के क्वालीफायर-2 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। डेविड वॉर्नर का कहना है कि वह टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते। ऐसे में दोनों कप्तानों को अपनी-अपनी रणनीति के मुताबिक मौका मिल चुका है।

सनराइजर्स की टीम में नहीं कोई बदलाव

दिल्ली ने शिमरॉन हेटमायर और प्रवीण दुबे को अंतिम एकादश में शामिल किया है। सनराइजर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अब भी चोटिल हैं और उसने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग-13 में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पलड़ा नजर आ रहा है। इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा।

यहां देखें टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले 'करो या मरो' के थे लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई।

शुरुआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या