IPL 2020, CSK vs SRH: धोनी-जडेजा की मेहनत पर फिरा पानी, हैदराबाद की सीजन में दूसरी जीत

आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 165 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 3, 2020 08:57 IST2020-10-02T18:37:01+5:302020-10-03T08:57:22+5:30

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, Live Score Updates: | IPL 2020, CSK vs SRH: धोनी-जडेजा की मेहनत पर फिरा पानी, हैदराबाद की सीजन में दूसरी जीत

IPL 2020, CSK vs SRH:

Highlightsचेन्नई-हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल 2020 का 14वां मैच।हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 164 रन।हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत।

IPL 2020, CSK vs SRH: आईपीएल 13 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 14वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 7 रन से जीत दर्ज की। 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

हैदराबाद को चौथी बॉल पर लगा झटका

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम को चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 39 गेंदों में 46 रन की साझेदारी हुई।

प्रियम गर्ग ने महज 23 गेदों में जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक

हैदराबाद ने अपने 4 विकेट 69 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद प्रियम गर्ग ने अभिषेक शर्मा के साथ 77 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 31 रन बनाए, जबकि गर्ग ने महज 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 

चेन्नई को मिला 165 रन का टारगेट

गर्ग ने 26 बॉल में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ नाबाद 51 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से दीपक चाहर ने 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और पीयूष चावला ने 1-1 शिकार किए।

चेन्नई की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। शेन वॉट्सन (1) जल्द चलते बने। इसके बाद छठे ओवर में अंबाती रायुडू (8) और फाफ डु प्लेसिस (22) पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 36 रन पर गंवा दिए थे।

जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा ने 72 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान धोनी की रफ्तार काफी धीमी रही। जडेजा ने 35 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 50 रन जुटाए। 

धोनी की मेहनत पर फिरा पानी, हैदराबाद ने जीता मैच

हालांकि धोनी ने काफी जद्दोजहद की। उन्होंने 36 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कर्रन ने 5 बॉल में नाबाद 15 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 157 से आगे नहीं बढ़ सकी। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 2, जबकि भुवनेश्वर और अब्दुल समद ने 1-1 शिकार किए।

दोनों टीमें-

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

02 Oct, 20 : 11:32 PM

IPL 2020, CSK vs SRH: हैदराबाद ने 7 रनों से जीता मैच

हैदराबाद ने मैच 7 रन से अपने नाम कर लिया है। इस टीम की ये सीजन में दूसरी जीत है।

02 Oct, 20 : 11:00 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: हार की ओर चेन्नई

धोनी-जडेजा के बीच 52 गेंदों में 59 रन की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा ने भुवी के चौथे ओवर की पहली तीन गेंदों पर चौके जड़े। इस ओवर से कुल 15 रन। CSK 102/4 (17)

02 Oct, 20 : 10:38 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: जीत की ओर हैदराबाद

चेन्नई को 42 गेंदों में 104 रन की दरकार है। जडेजा 8, जबकि कप्तान धोनी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 28 गेंदों में 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। CSK 61/4 (13), CRR: 4.69, REQ: 14.86

02 Oct, 20 : 10:28 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: चेन्नई के 50 रन पूरे

10.3 ओवर में चेन्नई ने अपने 50 रन पूरे किए। कप्तान धोनी ने टीम को बेहद उम्मीदें हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 9 ओवरों में 110 रन की दरकार है। CSK 55/4 (11)

02 Oct, 20 : 10:20 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: अब्दुल समद ने झटका आईपीएल करियर का पहला विकेट

अब्दुल समद ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव को आउट किया। इसी के साथ चेन्नई को चौथा झटका लगा। रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। CSK 43/4 (9)

02 Oct, 20 : 10:06 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: चेन्नई को एक ही ओवर में 2 झटके

टी नटराजन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अंबाती रायुडू को आउट किया। प्लेसिस ने तीसरी और चौथी बॉल पर चौके जड़े। इस ओवर से कुल 10 रन चेन्नई के खाते में। लास्ट बॉल पर प्लेसिस रन आउट। CSK 36/3 (6)

02 Oct, 20 : 09:44 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: चेन्नई को लगा पहला झटका, वॉट्सन आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने वॉट्सन को बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू आ चुके हैं। CSK 7/1 (3)

02 Oct, 20 : 09:33 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरी चेन्नई

चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन और फाफ डु प्लेसिस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। चौथी बॉल पर सिंगल के साथ डुप्लेसिस ने टीम का खाता खोला। CSK 1/0 (1)

02 Oct, 20 : 09:05 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: 18वें ओवर में चेन्नई का खराब प्रदर्शन, लेकिन आखिरी गेंद पर विकेट

मैच का 18वां ओवर चेन्नई के लिए काफी खराब रहा। इस दौरान एक कैच भी छूटा और 2 बाउंड्री के साथ कुल 13 रन बने, लेकिन लास्ट बॉल पर अभिषेक आउट। मैच में चेन्नई ने अभी भी पकड़ बना रखी है। SRH 146/5

02 Oct, 20 : 08:52 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: 4 ओवर बाकी, हैदराबाद को दिखानी होगी तेजी

हैदराबाद की पारी के 4 ओवर शेष हैं। अभिषेक शर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं प्रियम 15 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 30 गेंदों में 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। SRH 111/4 (16), CRR: 6.94

02 Oct, 20 : 08:30 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: एक ही ओवर में गिरे 2 विकेट, चेन्नई का दबदबा

कप्तान डेविड वॉर्नर आउट। पीयूष चावला की गेंद पर डुप्लेसिस ने बाउंड्री के बेहद करीब उनका जबरदस्त कैच लपका। ओवर की अगली गेंद पर विलियम्सन रन आउट। इसी  के साथ चेन्नई को चौथी सफलता हाथ लगी। SRH 69/4 (11)

02 Oct, 20 : 08:26 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: 10 ओवर पूरे

हैदराबाद ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर से टीम को खासा उम्मीदें हैं। लेकिन चेन्नई कोई भी मौका इस खिलाड़ी को नहीं दे रही है।

02 Oct, 20 : 08:06 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: पांडे-वॉर्नर ने टीम को संभाला

हैदराबाद ने 7 ओवरों में 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 29, जबकि डेविड वॉर्नर 15 रन बना चुके हैं। टीम इस वक्त 6.71 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

02 Oct, 20 : 07:45 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार गेंदबाजी की है। डेविड वॉर्नर पहले 3 ओवर में शांत नजर आए हैं। उन्हें रूम बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है। टीम ने अब तक 1 विकेट गंवाकर 18 रन बना लिए हैं।

02 Oct, 20 : 07:37 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: हैदराबाद को चौथी गेंद पर लगा झटका

हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर आए। चौथी बॉल पर चाहर ने बेयरस्टो को बोल्ड किया। इसी के साथ चेन्नई की शानदार शुरुआत। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आए और अपनी पहली ही बॉल पर चौके के साथ खाता खोला। SRH 6/1 (1)

02 Oct, 20 : 07:24 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर

194 महेंद्र सिंह धोनी
193 सुरेश रैना
192 रोहित शर्मा
185 दिनेश कार्तिक

02 Oct, 20 : 07:13 PM

सनराइजर्स हैदराबाद: 

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

02 Oct, 20 : 07:11 PM

चेन्नई सुपर किंग्स: 

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।

02 Oct, 20 : 07:02 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: हैदराबाद ने जीता टॉस

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यहां इस सीजन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। ऐसे में हैदराबाद के लिए टॉस जीतना फायदेमंद हो सकता है। खुद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा कि वह बल्लेबाजी ही करना चाहते थे।

02 Oct, 20 : 06:53 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: पिच रिपोर्ट पर एक नजर

दुबई में सभी छह मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी होती जाती है, जिससे बल्लेबाजी मुश्किल होती है। इसी वजह से इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम है।

02 Oct, 20 : 06:44 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का मजबूत और कमजोर पक्ष

केन विलियम्सन के आने से सनराइजर्स मजबूत का मध्यक्रम मजबूत हुआ है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी. नटराजन ने भी उम्मीदें जगाई हैं। साथ ही राशिद खान की मौजूदगी से हैदराबाद प्रबल दावेदार नजर आ रहा है, जो पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच थे।  

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद के कमजोर पक्ष की करें, तो मध्यक्रम में एक अच्छे 'बिग हिटर' की कमी साफ नजर आ रही है, क्योंकि जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है।

02 Oct, 20 : 06:41 PM

IPL 2020, CSK vs SRH, Live Score Updates: चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत की खामियां-खूबियां

अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो फिट हैं, जो टीम का मजबूत पक्ष है। वहीं दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, कर्रन, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला धीमी विकेट पर उपयोगी साबित हो सकते हैं।बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो केदार जाधव की खराब फॉर्म के अलावा टीम में उनका कोई उचित विकल्प मौजूद ना होना चेन्नई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Open in app